News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Parliament Security Breach करनेवालों को बचाने कौन कौन उतर आया?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: 2001 के Parliament Attack की बरसी पर एक बड़ी security breach में, 3 लोग बुधवार को Lok Sabha में घुस गए। वे दर्शक दीर्घा में बैठे थे और उन्होंने अपने जूतों से कनस्तर निकाले। टेलीविज़न फ़ुटेज में उन्हें एक डेस्क से दूसरे डेस्क पर कूदते हुए और सदन के वेल की ओर जाते हुए दिखाया गया। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है। आज कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर फिलहाल विपक्ष बौखलाया हुआ है और लगातार सरकार पर हमले कर रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited