News Ki Pathshala | Sushant Sinha | PM मोदी का कांग्रेस को EXPOSE करने वाला चैप्टर !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | बीते हफ्ते राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण के दौरान PM Modi ने Lok Sabha में जमकर Congress और समूचे विपक्ष पर निशाना साधा था। मोदी ने कांग्रेस काल से लेकर राहुल गांधी और नेहरू तक आक्रामक अंदाज में प्रहार किया | और तो और PM मोदी ने नेहरू सरनेम तक को लेकर कांग्रेस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया | आज पाठशाला में कांग्रेस और नेहरू सरनेम के इस्तेमाल का सच बताने वाला चैप्टरनेहरू परिवार में गांधी सरनेम कहां से आया?PM मोदी का कांग्रेस को EXPOSE करने वाला चैप्टर!इंदिरा,राजीव,राहुल,सबके नाम में 'गांधी' कैसे?मोदी का प्लान..1 लाख का हीरा 25 हजार का मिलेगा!कंगाल पाकिस्तान को अब चीन बर्बाद करेगा?इधर आतंकी,उधर चीन..पाकिस्तान के दोनों तरफ खाईन्यूज की पाठशाला वीकेंड क्लास सुशांत सिन्हा के साथ #newskipathshala #sushantsinha #pmmodi #congress #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited