News Ki Pathshala | Sushant Sinha: PM Modi ने HAL को बर्बाद किया या आबाद..सच क्या है ?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | सोमवार को Karnataka में PM Modi ने एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री HAL का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने Congress पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए। लेकिन 'पाठशाला' में देखिए आखिर पीएम मोदी ने हाल को बर्बाद किया या आबाद सच क्या है ?