News Ki Pathshala | Sushant Sinha: PM Modi ने बिना किसी को बताए ड्रोन डील चुपके से कर ली ?

News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Congress के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (pawan khera) ने USA से सशस्त्र प्रीडेटर अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) की खरीद के लिए Central government की हालिया मंजूरी को लेकर बुधवार को PM Modi पर हमला किया। खेड़ा ने कहा, ''पीएम मोदी के महंगे शौक देश को महंगे पड़ रहे हैं'', उन्होंने कहा, ''राफेल सौदे में जो हुआ, उसे अमेरिका के साथ प्रीडेटर ड्रोन सौदे में दोहराया जा रहा है।'' दूसरे देश उन्हीं ड्रोनों को चार गुना से भी कम कीमत पर खरीद रहे हैं |