News Ki Pathshala | Sushant Sinha | त्रिपुरा में PM Modi की सीक्रेट क़ुरबानी का चैप्टर !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | पूर्वोत्तर के तीन राज्यों Tripura, Meghalaya और Nagaland चुनाव के नतीजे आ गए हैं। BJP और उसके सहयोगी दलों ने नगालैंड और त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। मतलब दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बनना तय है। मेघालय में पेंच जरूर फंसा है, लेकिन यहां भी पिछली बार के मुकाबले भाजपा ने बढ़त हासिल की है। यहां NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 2018 में एनपीपी ने भाजपा और UDP के साथ मिलकर ही सरकार बनाई थी। ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार भी सरकार बनाने के लिए ये तीनों दल एकसाथ आ जाएं।