News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Operation Sheesh Mahal | Delhi के CM Arvind Kejriwal का बंगला इन दिनों चर्चा में है। Kejriwal के आलीशान 'Sheesh Mahal' पर हर दिन चौकानें वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ा खुलासा तो यही था कि बंगले के रेनोवेशन पर ही 45 करोड़ खर्च कर दिए गए। इसी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है कि सीएम आवास को और बड़ा बनाने के लिए आसपास के 8 घरों को खाली करवाया गया था। वहीं CM आवास कॉम्पलेक्स को 4.7 एकड़ से बढ़ाकर 7.2 एकड़ किया गया। 'पाठशाला के इस एपिसोड में देखिए - केजरीवाल के शीशमहल का 'मोदी कनेक्शन' क्या है ?