News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Congress नेता Rahul Gandhi सोमवार तक संसद में वापस लौटने के योग्य हो सकते हैं | supreme court ने शुक्रवार को criminal defamation case में उनकी सजा पर रोक लगा दी और सदन में उनकी सदस्यता के पुनरुद्धार का मार्ग प्रशस्त कर दिया। लोकसभा सचिवालय को पुनरुद्धार से पहले एक नोटिस जारी करना होगा जिसमें कहा जाएगा कि अदालत के फैसले के बाद गांधी का निलंबन हटा दिया गया है। इसी के साथ उनका Lok Sabha Election 2024 लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है |