News Ki Pathshala With Sushant Sinha: संसद से 146 सांसदों (suspension of MPs) के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को इंडिया गठबंधन (Opposition I.N.D.I.A Alliance) के नेताओं ने Jantar Mantar पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान Congress सांसद Rahul Gandhi ने कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध पर Amit Shah से सवाल पूछने पर सांसदों को बाहर कर दिया गया। आज 'पाठशाला' में देखिए जंतर-मंतर पर राहुल के भाषण का वो हिस्सा जो फिर मोदी की TRP बढ़ाएगा!