News Ki Pathshala | Sushant Sinha: ऊपर समंदर की लहरें, नीचे आपकी कार.. Sea टनल का चैप्टर !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | पहली बार देश में समुंद्र के निचे से गुजरने वाली सड़क बन रही है। इस प्रोजेक्ट को Mumbai Coastal Road Project नाम दिया गया है। इस कोस्टल रोड फेज 1 की लंबाई 10.85 किलोमीटर जो कि मरीनड्राइव से लेकर बांद्रा वरली सीलिंक तक है। इससे मुंबई वासियों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगा।