News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Pakistani Seema Haider और Sachin Meena की चर्चित कहानी में नया मोड़ आ सकता है। बता दें कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से Noida पहुंची सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक आए-दिन गहराता जा रहा है। जिसको लेकर UP ATS लगातार सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। सीमा को वापस उनके देश डिपोर्ट करने के भी कयास लगाए जा रहे है। Times Now Navbharat पर देखिए क्या है पूरा मामला..