News Ki Pathshala | Sushant Sinha : वो चिट्टी जिससे Sengol तक पहुंचे PM Modi !
News Ki Pathshala | Sushant Sinha | PM Narendra Modi 28 मई को यानी कल नए संसद भवन का उद्घाटन (New Parliament Building Inauguration) करेंगे। इसके साथ ही Sengol को भी नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। India के पहले प्रधानमंत्री Pandit Jawaharlal Nehru ने जब आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपना पद संभाला था, तब उन्हें सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में अंग्रेजों ने संगोल को सौंपा थ। देखिए पूरी खबर पाठशाला के इस एपिसोड में..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited