News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Shivaji की धरती पर Aurangzeb का गुणगान क्यों ?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Maharashtra में कुछ दिन पहले मुगल शासक Aurangzeb को लेकर घमासान देखने को मिला। पहले 6 जून को Ahmednagr और उसके बाद 7 जून को Kolhapur में Aurangzeb के नाम पर बवाल हुआ। दरअसल कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब का Status अपने मोबाइल पर लगाया था, जिसके बाद कुछ Hindu संगठन इसके विरोध प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा हुए थे। लेकिन 'पाठशाला' के इस एपिसोड में देखिए शिवाजी महाराज का वो इतिहास जो औरंगजेब प्रेमी सुन नहीं पाएंगे !