News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Shraddha Murder Case के बाद बनी Aftab की GF ने खोले बड़े राज !

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) में एक अन्य घटनाक्रम में, आफताब (Aftab) की नई प्रेमिका उसके द्वारा किए गए भयानक कृत्य के बारे में सुनकर सदमे में है और उसने कहा कि वह आफताब के छतरपुर स्थित आवास पर हत्या के बाद वाले दिनों में 2 बार वहां गई, पर उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उस आवास के अंदर मानव शरीर के अंगों को रखा गया था। Sushant Sinha के साथ News Ki Pathshala के इस वीडियो में जानिए कि आफताब की इस प्रेमिका ने कौन-से राज खोले।