News Ki Pathshala | Sushant Sinha | Shraddha Murder Case की वो डिटेल जिसे सुनकर SHOCK लगेगा!

Delhi Police मंगलवार को Shraddha Murder Case के आरोपी Aftab Amin Poonawala को लेकर महरौली के जंगल पहुंची। 27 साल की श्रद्धा के मर्डर का आरोप उसके Live-in partner आफताब पर है। आफताब ने कुबूल किया था कि मर्डर के बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया। अब तक 10 body parts मिलने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है। एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, वो यह कि आफताब ने मर्डर के बाद एक लड़की को फ्लैट पर बुलाया था। तब श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स फ्लैट में ही थे।#newskipathshala #sushantsinha #shraddhamurdercase #aftabamin #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited