News Ki Pathshala | Sushant Sinha : Taiwan का 2866 रुपये में China को हराने वाला 'वो' भयंकर प्लान !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | America और China के संबंध पिछले कुछ समय से काफी तनावपूर्ण है और Taiwan को अमेरिकी समर्थन से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं इधर China ने कहा कि अमेरिका गलत और खतरनाक रास्ते पर है। क्योंकि अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष Kevin McCarthy ने ताइवान की राष्ट्रपति Tsai Ing-wen से मुलाकात की। इसी बीच 'पाठशाला' में देखिए ताइवान का 2866 रुपये में चीन को हराने वाला 'वो' भयंकर प्लान !