News Ki Pathshala | Sushant Sinha | ये Technology आपके कमरे को Cinema Hall बना देगी !

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Apple का Virtual Reality और Augmented Reality Headset आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने को है। Apple Vision Pro, अगले साल की शुरुआत में लॉन्च के बाद मार्किट में $3,500 में मिलेगा। वहीं CEO Tim Cook ने कहा कि ये पहला Apple Product है जिसे आप सामने से देखने की बजाय उसके अंदर से देखेंगे। Apple ने बताया कि इसको आप कैसे Laptop, TV Screen और Gaming Platform जैसे डिवाइस के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल करेंगे और एक नई दुनिया का अनुभव करेंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited