News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Ukraine का दावा है कि Russia ने मंगलवार तड़के देश के नोवा Kakhovka Dam को ब्लास्ट करके उड़ा दिया है। इस घटना के बाद से ही आसपास दहशत का माहौल है। बांध टूटने के बाद पानी बढ़ता ही जा रहा है। देखिए 'पाठशाला' में बांध टूटने से बदल जाएगा यूक्रेन का 'Ecosystem'!