News Ki Pathshala With Sushant Sinha | माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) पर शिकंजा कसता जा रहा है। एक बार फिर से UP Police उसे पेशी पर लाने के लिए गुजरात के Sabarmati Jail से लेकर Prayagraj की ओर रवाना हो चुकी है | हाल ही में अतीक को 2006 में उमेश पाल किडनैपिंग केस में सजा हुई है। अब उमेश पाल की हत्या केस में अतीक की पेशी होनी है। अतीक को यह डर सता रहा है कि विकास दुबे की तरह यूपी पुलिस रास्ते में उसका भी एनकाउंटर कर देगी | योगी ने यूपी विधानसभा में यह बयान भी दिया था कि वह माफिया को मिट्टी में मिला देंगे |