News Ki Pathshala | Sushant Sinha : सनातन के सबसे बड़े रक्षक का हैरान कर देनेवाला चैप्टर !

News Ki Pathshala With Sushant Sinha | मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan) ने आज यानी की गुरुवार को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की 'एकात्मता की प्रतिमा' (Ekatmata Ki Pratima) या 'एकता की प्रतिमा' (Statue of Oneness) का अनावरण किया। राज्य कैबिनेट ने 8वीं सदी के हिंदू दार्शनिक और संत के जीवन और दर्शन का जश्न मनाने के लिए पिछले साल इस परियोजना को मंजूरी दी थी। 108 फीट ऊंची यह प्रतिमा ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर स्थित है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited