News Ki Pathshala with Sushant Sinha | फार्मा कंपनी फाइजर (Pharma company Pfizer) के एक वरिष्ठ कार्यकारी, Janine Small ने खुलासा किया है कि Pfizer Covid-19 mRNA vaccine का वायरस को फैलने से रोकने के लिए कभी टेस्ट किया ही नहीं गया था। सोमवार को यूरोपीय संघ (European Union) की संसदीय सुनवाई के दौरान, डच संसद सदस्य रॉब रोस द्वारा पूछताछ के दौरान, अंतरराष्ट्रीय विकास बाजारों के फाइजर के अध्यक्ष जेनाइन स्मॉल ने यूरोपीय संसद के COVID-19 सलाहकार बोर्ड के सामने ये चौंकाने वाला खुलासा किया।#newskipathshala #sushantsinha #covidvaccine #pmmodi #pfizervaccine #hindinews #timesnownavbharat