News Ki Pathshala | Sushant Sinha | अडानी-अंबानी के बाद अब बागेश्वर सरकार मोदी के दोस्त निकले ?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Bharatiya Janata Party (BJP) ने मांग की कि London में की गई अपनी टिप्पणी पर Rahul Gandhi माफी मांगे, इसी बीच Congress Leader ने गुरुवार को दोपहर Delhi में एक Press Conference की। उन्होंने विदेशी धरती पर अपने 'लोकतंत्र खतरे में है' वाले बयान पर अपनी सफाई दी। आपको बता दें कि राहुल ने आज यानी गुरुवार को संसद में भाग लिया, जिसके बाद उन्होंने Lok Sabha Speaker Om Birla से मुलाकात की और अपनी टिप्पणी का बचाव करने के लिए संसद में बोलने के लिए समय मांगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited