News Ki Pathshala | Sushant Sinha : वो कागज़ जो पूछ रहे, केजरीवाल के शीशमहल में भ्रष्टाचार हुआ?

News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Operation Sheesh Mahal के तहत Times Now Navbharat ने चौंकाने वाले खुलासे किए। Delhi CM Arvind Kejriwal के आवास के लिए 10 करोड़ से कम के पांच टेंडर जारी किए गए थे और उस वक्त PWD मंत्री रहे Satyendar Jain ने इन्हें पास किया था। साथ ही खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री आवास के लिए Kejriwal की पत्नी ने खुद शॉपिंग की थी। मार्बल शॉप ऑनर का दावा है कि 8 से 10 लाख का Vietnam Marble से बना मंदिर और जालियां खरीदी गई थी। इस बड़ी ख़बर से जुड़े सभी अपडेट्स पाने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर...