News Ki Pathshala | Sushant Sinha: Women Reservation Bill पास लेकिन सबकी सुई OBC पर क्यों अटकी?
News Ki Pathshala With Sushant Sinha: Women Empowerment के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए, Narendra Modi Government ने देश भर में Parliament और State Assemblies में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के लिए मंगलवार को Lok Sabha में एक Constitutional Amendment Bill पेश किया। जो बुधवार को चर्चा के बाद नई संसद के लोकसभा से पास हो गया। लेकिन कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने महिला बिल का समर्थन करते हुए कहा कि OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited