News Ki Pathshala | दुनिया के सबसे अमीर भिखारी का चैप्टर!

घटनाओं के एक उल्लेखनीय मोड़ में, अपनी साधारण शुरुआत के बावजूद, भरत जैन के बच्चों ने सफलतापूर्वक अपनी शिक्षा पूरी की है। मूल रूप से मुंबई के रहने वाले भरत जैन ने ₹7.5 करोड़ ($1 मिलियन) की कुल संपत्ति अर्जित की है। भीख मांगने से उनकी मासिक कमाई ₹60,000 से 75,000 के बीच होती है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited