News Ki Pathshala with Sushant Sinha: रूस-यूक्रेन युद्ध में China की भयंकर प्लानिंग वाला चैप्टर!

News Ki Pathshala with Sushant Sinha: रूस- यूक्रेन (Russia Ukraine) जंग को एक साल हो चुका है। वहीं यूक्रेन को America की तरफ से सैन्य सहायता दी जा रही है। जिस पर अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के नेता विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने नया दावा किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका को चीन की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि चीन Taiwan पर हमले से पहले पश्चिमी देशों की सैन्य क्षमता को कमजोर करने में लगा है। देखिए न्यूज की पाठशाला में रूस और यूक्रेन युद्ध में China की भयंकर प्लानिंग क्या है? #newskipathshala #sushantsinha #russiaukraine #warnews #china #hindinews #latestnews #timesnownavbharat