China के Beijing में राष्ट्रपति Xi Jinping के खिलाफ जनता विरोध प्रदर्शन कर रही है। साम्यवादी (Communist) देश होने के कारण चीन में आम तौर पर लोगों को विरोध करने की इजाजत नहीं है। हालांकि अब जनता सरकार के तरीकों से इस हद तक परेशान हो चुकी है कि खाली कागज लेकर सड़कों पर उत्तर चुकी है और उन्हीं कागज पर जिनपिंग का इस्तीफा मांग रही है। #newskipathshala #sushantsinha #covidinchina #xijinping #hindinews #timesnownavbharat