Sawal Public Ka | Navika Kumar | सरकार चर्चा के लिए तैयार..फिर कैसा अड़ंगा ?

Sawal Public Ka : Lok Sabha और Rajya Sabha की कार्यवाही 24 जुलाई को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई । मानसून सत्र के तीसरे दिन संसद में Manipur की स्थिति पर PM Modi के एक बयान के लिए विपक्षी सदस्यों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन देखा गया, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने सदन को आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। अमित शाह के इस बयान के बाद अब यह सवाल उठना लाजमी है कि सदन की कार्यवाही को ठप्प करने की साजिश कौन रच रहा है?