Uttarakhand के लक्ष्मण झूला इलाके में रिजॉर्ट से लापता होने के छह दिन बाद शनिवार को पुलिस ने अंकिता का शव नहर से बरामद किया। Police ने शुक्रवार को रिसॉर्ट के मालिक और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे Pulkit Arya को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पीड़ित परिवार ने कहा है कि अंकिता का अंतिम संस्कार जबरदस्ती किया गया है।#OpinionIndiaKa #AnkitaBhandariMurderCase #Uttarakhand #HindiNews #TimesNowNavbharat