उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ 2 दिन के मुंबई दौरे पर हैं | इस बीच उनका उद्देश्य अपने प्रदेश के लिए भारी इन्वेस्टमेंट लाना है | साथ ही बड़े समूहों को इन्वेस्टर्स मीट का भी न्योता भी देना है | योगी ना केवल उत्तर प्रदेश के विकास को बल देने में जुटे नज़र आए साथ ही कैसे योगी इस दौरे के बीच बन गए मुस्लिमों के चहेते? जानिए ये कैसे हुआ | अपने बिजी कार्यक्रम के बीच CM योगी ने महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन भी किए ... आज रात एंटी योगी गैंग को नींद नहीं आएगी!मुसलमानों का ऐलान...महाराज जी ज़िंदाबाद!'बुलडोजर बाबा' की नई पेशकश 'ब्रांड यूपी