Opinion India Ka : 2023 में भारत को मिलेगा बड़ा तोहफा... Pak से आजाद होगा Pok ? | Hindi News
Pok (Pakistan -Occupied Kashmir) अब पाकिस्तान से टूटने वाला है और अब वहां बगावत भी शुरू हो गयी है, जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान की जनता बार-बार खुल कर मीडिया के सामने कर रही है और साथ ही साथ भारत की प्रगति के कसीदे भी पढ़ते नजर आते हैं। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार जोकि अपनी डूबती अर्थव्यवस्था को नहीं संभाल पा रही है उसने Pok का भी बेड़ा गर्ग कर दिया है। जानकारी के अनुसार हाल ही में जब कुछ पाकिस्तानी अफसर Pok पहुंचे थे तो वहीं के लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। #opinionindiaka #pok #pakistan #india #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited