Opinion India Ka: Ajit Doval का फॉर्मूला, मुसलमानों ने PM Modi को कबूला !

Opinion India Ka: UCC (Uniform Civil Code) को लेकर देशभर में घमासान छिड़ा हुआ है। जहां एक ओर खुद को मुसलमानों का हितैशी कहने वाले Asaduddin Owaisi से लेकर मदनी तक सभी मुसलमानों को PM Modi के विरोध में भड़काने का काम कर रहे है। वहीं दुसरी तरफ उनकी सारी कोशिशों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि National Security Advisor Ajit Doval ने मुस्लिम वर्ल्ड लीग के चीफ से मुलाकात की है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited