Opinion India Ka: फ्रांस में मोदी की Big स्टोरी, Big Impact !

Opinion India Ka: आज का दिन यानी 14 July भारत के लिए काफी यादगार रहा। जहां एक ओर ISRO ने Chandrayaan-3 की सफल लॉन्चिंग कर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वहीं दुसरी ओर PM Modi दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर देश को गौरवान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बता दें कि आज PM Modi को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा गया।