Maharashtra Congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai ) की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक टिप्पणी सुर्खियों में है। दलवई ने मुंबई दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर कहा कि उन्हें भगवा वस्त्र के बजाय मॉडर्न कपड़े पहनना चाहिए। हुसैन दलवई ने योगी के लिए कहा, 'हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा कपड़े मत पहनो और थोड़ा मॉडर्न बनो। मॉडर्न विचारों को अपनाओ।'#opinionIndiaKa #congress #cmyogi #husaindalwai #hindinews #timesnownavbharat