Opinion India Ka: Election Results से पहले लिखकर देने वाले AAP प्रमुख Kejriwal को सांप सूंघ गया ?

Opinion India Ka | आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जो पहले गुजरात चुनाव(Gujarat election) जीतने का दावा कर रही थी, उसे जश्न मनाने के लिए 'National Party' के टैग के साथ सिर्फ 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। आप नेता अरविंद केजरीवाल (AAP Leader Arvind Kejriwal) के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जहां उन्हें गुजरात राज्य में स्पष्ट बहुमत का दावा करते सुना गया। वहीं जहां तक ​​हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) का सवाल है, AAP विधानसभा चुनाव में एक भी सीट हासिल करने में नाकाम रही। आप 67 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन खाता तक नहीं खोल पाई।