जब फरवरी में रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किया था, तो किसी ने भी युद्ध के इतने लंबे चलने की उम्मीद नहीं की थी। बता दें कि यूक्रेन ने सोमवार को ऊर्जा और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के खिलाफ और अधिक रूसी हमलों की तैयारी की है जो एक साप्ताहिक पैटर्न जैसा होता है, और राजधानी से निकासी की चेतावनी दी है।#opinionindiaka #russiavsukraine #putinnuclearplan #nato #worldwarnews #hindinews #timesnownavbharat