PM Modi ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता "आतंकवादियों के शुभचिंतकों" की है और 2008 में हुई बाटला हाउस मुठभेड़ के बारे में संदेह है, जो आतंकवाद का कार्य था। बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में एक जनसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर आतंकवाद का कृत्य था, लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने इस पर सवाल उठाया।#OpinionIndiaKa #PMModiOnBatlaHouse #GujaratElection2022 #HindiNews #TimesNowNavbharat