Opinion India Ka: IMF से गिड़गिड़ाने से भी नहीं मिली मदद.. Pakistan की आखिरी उम्मीद भारत?

Opinion India Ka: Pakistan अपने डगमगाते आर्थिक ढांचे को बचाने में नाकाम हो रहा है और उसकी आखिरी उम्मीद भी IMF से जुड़ी थी जिसके सामने कर्ज के लिए नाक रगड़ने के बावजूद PM Shehbaz Sharif के हाथों कुछ भी नहीं लगा । पाकिस्तान की अवाम अपनी सत्ताधिन पार्टी से निराश है छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करने के लिए जदोजहद कर रही है। अब देखना ये है कि भारत को दुश्मन मानने वाला पाकिस्तान उसके सामने मदद के लिए हाथ फैलाएगा !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited