Opinion India Ka: Joshimath पर मंडराए खतरे के बादल, घरों में आई दरार तो कहीं दो भागों में बटी धरती !

Uttrakhand के Joshimath के ऊपर खतरे के बादल मंडराने लगे है। लोगों के घरों की दीवारों में दरारें आ रही है तो कही से जमीन फट रही है और वहां से पानी निकल रहा है जिसके कारण लोग अपने घर छोड़ कर पलायन करने के लिए मजबूर है । जानिए आखिर क्या है पूरा मामला..