Opinion India Ka: Karachi होगा आजाद.. Pakistan होगा बर्बाद !
Opinion India Ka | Pakistan में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल के एक सप्ताह में जो बातें हुई हैं उससे साफ हो चुका है कि Shahbaz Sharif की सरकार के दिन लद गए हैं। दरअसल पाकिस्तान सरकार में गठबंधन की एक पार्टी Mutahida Qaumi Movement ने पीएम शाहबाज शरीफ को अल्टीमेटम दे दिया। MQM-P की मांग थी कि चुनाव से पहले सिंध और कराची में फ्रेश डिलिमिटेशन कराया जाए और फिर लोकल बॉडी के इलेक्शन कराए जाएं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की मौजूदा सरकार जोकि अपनी डूबती अर्थव्यवस्था को नहीं संभाल पा रही है उसने Pok का भी बेड़ा गर्ग कर दिया है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited