Opinion India Ka: जो डर जाए वो Modi नहीं..सबको जवाब मिलेगा !
Opinion India Ka: PM Modi चार राज्यों की यात्रा पर निकले हुए हैं। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने छत्तीसगढ़ से की है। इसके बाद PM यहां से Gorakhpur जाएंगे। गोरखपुर में वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व अन्य कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि Raipur में PM ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो डर जाए वो मोदी नहीं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited