Opinion India Ka | एक बार Rajya Sabha में Adani Group के आरोपों को लेकर विपक्षी बेंचों द्वारा लगातार हुई नारेबाजी की ओर इशारा करते हुए PM Narendra Modi का "एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है" वाला बयान जहां एक आक्रोश की तरह था, वहीं प्रधानमंत्री ने अनजाने में अपनी पार्टी को एक पंच लाइन दे दी.. मोदी vs विपक्ष। वहीं Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ने ये कहकर Congress को लताड़ा की कांग्रेस ने हमेशा देश को बांटने की राजनीति की है और अपने राजनीतिक लाभ के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।