Opinion India Ka: Lok Sabha Election 2024 में PM Modi के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की तैयारियों में जुटा है। जिसको लेकर Patna में विपक्षी दलों की महाबैठक भी की गई थी। हालांकि विपक्ष के हजारों दाव के बाद PM Modi ने अपने एक दाव से सभी को मात दे दी। बता दें कि महाराष्ट्र में NCP के पूर्व नेता Ajit Pawar ने अपने समर्थकों समेत BJP का हाथ थाम लिया।