Opinion India Ka: अमृतपाल दिल्ली-NCR में घूम रहा..क्या करने वाला है ?

Opinion India Ka | खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh की तलाश तेज हो चुकी है। इसी कड़ी में Punjab Police हर दिन नए लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं अमृतपाल सिंह को लेकर बीते दिनों बड़ा खुलासा भी हुआ था। जिसमें बताया गया कि अपने साथियों से अमृतपाल कोड वर्ड में बात करता था। इस मामले में पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी बलबीर कौर को गिरफ्तार भी किया था। दूसरी तरफ पुलिस अभी तक भगोड़े अमृतपाल सिंह को ढूंढने में असफल रही है।