देश के कुछ हिस्सों में गेहूं की कमी की रिपोर्ट के साथ Pakistan अब तक के सबसे खराब आटे (Flour Crisis in Pakistan) के संकट का सामना कर रहा है। बाढ़ (Floods) के प्रकोप से जूझने के बाद जनता महंगाई (Pakistan Inflation) और भुखमरी (Pakistan Starvation) से जूझ रही है। पाकिस्तान से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह दिल दहला देने वाली हैं। भारत (India) से दुश्मनी ने पाकिस्तान को दुख के सिवा कुछ नहीं दिया है। पाकिस्तान ने भारत को धमकाने के लिए परमाणु बम बनाया, लेकिन वो भी खुद नहीं बना सका और इसीलिए आज मुठ्ठी भर अनाज तक के लिए वहां दंगे जैसे हालात हैं।#opinionindiaka #pakistaneconomiccrisis #shehnazsharif #pakistaninflation #pakatombomb #hindinews #timesnownavbharat