Opinion India Ka | Owaisi के Delhi में आवास पर हुआ पथराव, 'अदृष्य दुश्मन' कौन ?

Opinion India Ka | AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के घर हुए हमला हुआ है। जिससे उनके आवास की खिड़की के शीशे टूट गए। वहीं पुलिस हर मामले से एंगल की जांच कर रही है। जिसमें बंदर का फैक्टर भी शामिल है। दरअसल ओवैसी के आवास से लेकर पूरे ल्युटियन जोन में बंदरों का आतंक है। लेकिन ओवैसी जांच के इस एंगल को सियासत से जोड़ रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited