Opinion India Ka | पाकिस्तान में चरम पर पहुंची महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल किए हुए है। खाने-पीने की कीमतों में तो आग लगी हुई है। पाकिस्तानी अवाम पहले से ही आटे और तेल की कीमतों के बोझ तले दबी हुई थी। अब रही-सही कसर, मुर्गा, सरसों का तेल, चावल, नमक, दूध, ब्रेड और केला ने पूरी कर दी है।#opinionindiaka #pakistan #wheatprice #flourprice #hindinews #timesnownavbharat