Opinion India Ka | Pakistan बना रहा रात 8 बजे तक बाजार बंद करने की योजना ?

Opinion India Ka | Pakistan में बाजार और रेस्तरां रात आठ बजे तक बंद हो जाएंगे, जबकि शादियों के हॉल रात 10 बजे तक के लिए ही खुले रहेंगे, क्योंकि नकदी की तंगी वाले देश ने मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण (Pakistan Energy Conservation) के लिए एक बेतुकी योजना बनाई है। पाकिस्तान इस वक्त तीव्र ऊर्जा संकट (Pakistan energy crisis), उच्च मुद्रास्फीति (Pakistan high inflation) और घटते प्रेषण (Pakistan dwindling remittances) की स्थिति से जूझ रहा है।