Opinion India Ka | हिंदुस्तान का बजट..Pakistan का बजा बैंड ! | Budget 2023 | PM Modi
2023-24 के defence budget में 12.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी - ₹5.25 लाख करोड़ से ₹5.94 लाख करोड़ - सेना को नए लड़ाकू जेट, पनडुब्बी और टैंक, वित्त सहित उन्नत हथियार प्रणालियों को विकसित करने और/या खरीदने की अनुमति देने के लिए Finance Minister Nirmala Sitharaman ने सरकार का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पूंजीगत व्यय का बजट लगभग 10,000 करोड़ बढ़ाकर 1.62 लाख करोड़ कर दिया गया है। Economic Crisis से जूझ रहे Pakistan के लिए भारत का बजट फ़िलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है | #opinionindiaka #budget2023 #pmmodi #pakistan #timesnownavbharat #india
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited