Opinion India Ka | पाकिस्तानी जनता की पुकार..बचा लो मोदी सरकार | Pakistan Economic Crisis

पाक‍िस्‍तान इन द‍िनों गेंहू के आटे की आसमान छूती कीमतों को लेकर बेहद परेशान है | आटे की बढ़ती कीमतों के साथ पाक‍िस्‍तान में गेंहू का संकट (Pakistan Cheat Crisis) गहराया हुआ है | इस संकट के चलते सरकारी सब्‍स‍िडी वाले आटे को लेकर मारकाट जैसी स्‍थ‍ित‍ि भी देखने को म‍िली है | अब इसकी ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र और प्रांतीय सरकारों के बीच वॉक युद्ध शुरू हो गया है | इन कीमतों की बेतहाशा बढ़ोतरी पर दोनों एक दूसरे पर ‘ब्‍लेम गेम’ की राजनीत‍ि कर दोषारोपण भी कर रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited