Pakistan Defence Minister Khawaja Asif ने कहा कि उनके देश ने terrorism के बीज बोए हैं। मंत्री का यह बयान पेशावर की एक मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट के एक दिन बाद आया है, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के पटल पर बोलते हुए, आसिफ ने कहा, "मैं लंबे समय तक नहीं बोलूंगा लेकिन मैं संक्षेप में कहूंगा कि शुरुआत में हमने आतंकवाद के बीज बोए।" आसिफ ने सवाल किया कि Peshawar mosque explosion के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा।#opinionindiaka #pakistanblast #peshawarblast #khwajaasif #hindinews